(अपडेट)बिहार विधानमंडल का तीसरा दिन हंगामे की भेंट चढ़ा, सदन गुरुवार तक के लिए स्थगित
बिहार विधानमंडल में अपने सम्बोधन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश


पटना, 23 जुलाई (हि.स.)। बिहार विधानमंडल (विधानसभा-विधानपरिषद) में मानसून सत्र का तीसरा दिन विपक्षी सदस्यों के भारी विरोध और हंगामे की भेट चढ़ गया। दोनों सदनों में बुधवार को मतदाता पुनरीक्षण पर जमकर हंगामा हुआ। दूसरी पाली में विपक्ष के वॉकआउट के बाद विधानसभा से 6 विधेयक हुए पारित हुए। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने गुरुवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

बिहार विधानसभा की दूसरी पाली में आज जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय विधेयक, बिहार कृषि विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक, कारखाना संशोधन विधेयक, बिहार पशु प्रजनन विनियमन विधेयक 2025, बिहार प्लेटफार्म आधारित गिग कामगार विधेयक, बिहार दुकान और प्रतिष्ठान विधेयक समेत कुल 6 बिल पारित हुए। विपक्ष के वॉकआउट के बीच विधानसभा की दूसरी पाली 58 मिनट चली। इसके बाद गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

विधान परिषद में भी दूसरी पाली में विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया। द्वितीय पाली शुरू होते ही विपक्षी सदस्य मतदाता पुनरीक्षण का विरोध करते हुए वेल में आ गए। इसके पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि सरकार एसआईआर के माध्यम से वोटबंदी करा रही है।

सत्ता पक्ष की ओर से भाजपा के संजय मयूख, अनिल कुमार और प्रमोद कुमार ने विपक्ष के बयान का विरोध किया।

वेल में राजद, कांग्रेस, भाकपा और भाकपा (माले) के सदस्यों की नारेबाजी के बीच बिहार हिन्दू धार्मिक न्यास संशोधन विधेयक 2025 सहित 6 विधेयक पारित किए गए। हंगामा होता देख सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदन की कार्यवाही को गुरुवार को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। विधान परिषद में दूसरी पाली 15 मिनट तक ही चल सकी।

अपने माता-पिता का कार्यकाल याद करो : मुख्यमंत्री

इससे पहले सदन में मतदाता पुनरीक्षण पर तेजस्वी यादव ने अपनी बात रखी और मतदाता सूची पर कई सवाल खड़े किए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को जवाब दिया और कहा कि उन्हें अपने माता-पिता का कार्यकाल याद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले राजद शासनकाल में राजधानी पटना में शाम के बाद लोग बाहर निकलने से डरते थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार में हर क्षेत्र में हमारी सरकार ने काम किया। राज्य में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण सहित मुस्लिमों के लिए हमने काफी काम किया। उन्होंने कहा कि बिहार में हर जिले से अब मात्र पांच घंटे में लोग राजधानी पटना पहुंचे रहे हैं। जहां कभी बिजली नहीं थी, वहां 20 से 22 घंटे बिजली रहती है।

नीतीश कुमार ने कहा कि हम सबका काम करते हैं। पहले का बजट क्या था सबको पता है, आज तीन लाख करोड़ से ज्यादा का बजट बिहार का है। हम लोग चारों तरफ घूम कर देखें हैं। एक-एक काम किए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी