27 जुलाई से हापुड़ जंक्शन पर रुकेगी लखनऊ-मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस
यात्रियों की सुविधा हेतु चलेगी कटिहार-अमृतसर-कटिहार साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी


मुरादाबाद, 23 (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बुधवार को बताया कि रेलवे द्वारा रेलगाड़ी संख्या 22489/22490 (लखनऊ-मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस) 27 जुलाई से हापुड़ जंक्शन पर ठहराव देने का निर्णय लिया गया है।

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 22489 लखनऊ-मेरठ सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस रात्रि 8:58 पर हापुड़ स्टेशन पहुंचेगी और 2 मिनट ठहराव के बाद रात्रि 9 बजे मेरठ सिटी के लिए चल देगी। वहीं रेलगाड़ी संख्या 22490 मेरठ सिटी- लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 7:08 बजे हापुड़ जंक्शन पहुंचेगी और 2 मिनट ठहराव के बाद सुबह 7:10 पर लखनऊ के लिए चल देगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल