Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरादाबाद, 23 (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बुधवार को बताया कि रेलवे द्वारा रेलगाड़ी संख्या 22489/22490 (लखनऊ-मेरठ सिटी-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस) 27 जुलाई से हापुड़ जंक्शन पर ठहराव देने का निर्णय लिया गया है।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 22489 लखनऊ-मेरठ सिटी वंदे भारत एक्सप्रेस रात्रि 8:58 पर हापुड़ स्टेशन पहुंचेगी और 2 मिनट ठहराव के बाद रात्रि 9 बजे मेरठ सिटी के लिए चल देगी। वहीं रेलगाड़ी संख्या 22490 मेरठ सिटी- लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 7:08 बजे हापुड़ जंक्शन पहुंचेगी और 2 मिनट ठहराव के बाद सुबह 7:10 पर लखनऊ के लिए चल देगी।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल