Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोंडागांव , 23 जुलाई (हि.स.)। जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोंडागांव के तत्वावधान में 25 जुलाई 2025 (शुक्रवार) को एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप शासकीय लाईवलीहुड कॉलेज परिसर, कोंडागांव में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा। इस विशेष प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा कुल 208 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए न सिर्फ कोण्डागांव, बल्कि आस-पास के जिलों के शिक्षित युवक-युवतियों को भी आमंत्रित किया गया है। यह अवसर उन युवाओं के लिए विशेष रूप से लाभकारी है, जो निजी क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक हैं।
प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल दस्तावेजों के साथ उनकी छायाप्रति लाना अनिवार्य है। जिन आवश्यक दस्तावेजों को लाना जरूरी होगा, उसमें शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ लावें।
जिला प्रशासन ने युवाओं से अपील की है कि वे इस मौके का भरपूर लाभ उठाएं और समय पर पहुंचकर प्रत्यक्ष चयन प्रक्रिया में भाग लें। इस कैंप से न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे, बल्कि यह आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी एक मजबूत कदम साबित होगा। प्लेसमेंट कैंप से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए जिले की आधिकारिक वेबसाइट https:kondagaon.gov.in पर विजिट किया जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे