भ्रष्टाचार में फंसे पूर्व मेडिकल आफीसर डॉ. करूणाकर राउत बर्खास्त
भ्रष्टाचार में फंसे पूर्व मेडिकल आफीसर डॉ. करूणाकर राउत बर्खास्त


भुवनेश्वर, 22 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के निर्देश पर एक भ्रष्टाचार मामले में फंसे जाजपुर जिले के मधुबन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पूर्व मेडिकल ऑफिसर डॉ. करूणाकर राउत को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी गई है।

दरअसल, डॉ. करूणाकर राउत के खिलाफ पहले ही कटक विजिलेंस विभाग ने एक मामला दर्ज किया गया था। उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की गई थी, जिसके तहत उन्हें निलंबित किया गया और अन्य दंडात्मक उपाय भी अपनाए गए थे। हाल ही में विजिलेंस कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया है। मंगलवार काे सरकार ने पूर्व मेडिकल ऑफिसर डॉ. करूणाकर राउत को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। डॉ. राउत वर्तमान में भद्रक जिला मुख्यालय अस्पताल में मानसिक स्वास्थ्य एवं कैंसर विभाग के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।

मुख्यमंत्री माझी लंबे समय से भ्रष्टाचार के प्रति सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने की बात कह चुके हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि किसी भी भ्रष्ट अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर भ्रष्टाचार निरोधक विभाग सख्त कार्रवाई कर रहा है, जिसके तहत विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत उच्च पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो