Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 22 जुलाई (हि.स.)। हुसैनाबाद- हैदरनगर मुख्य पथ पर हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में नहर के पास वाहन जांच में सोमवार शाम बाइक सवार दो युवकों को देसी कट्टा और गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों युवक बिहार के रहने वाले हैं और हुसैनाबाद से हैदरनगर जा रहे थे। देसी कट्टा और गोली से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे। उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें घर दबोचा। युवकों की पहचान सुमेर कुमार और रविकांत कुमार के रूप में हुई है। दोनों मिर्जापुर थाना माली औरंगाबाद बिहार के रहने वाले हैं।
हुसैनाबाद के थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने मंगलवार को बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेश अनुसार हुसैनाबाद से हैदरनगर जाने वाली सड़क पर नहर के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में हुसैनाबाद से हैदरनगर जाने के लिए एक मोटरसाइकिल पर दो सवार व्यक्ति आये और वाहन चेकिंग करते पुलिसकर्मियों को देखकर तेजी से मोटरसाइकिल को भगाने का प्रयास करने लगे, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने अपने सूझबूझ से वाहन को दौड़कर रोका और उसे पर सवार दोनों युवकों को पकड़ा। उनकी तलाशी ली गई। उनके पास से 12 बोर का एक देसी कट्टा, 12 बोर की एक जिंदा गोली मिली। मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन जब्त किया गया है। पूरे मामले में जांच की जा रही है।
कार्रवाई टीम में सहायक अवर निरीक्षक कालिका राम, जवान विकास राम, हरेंद्र कुमार, रमेश कुमार नट, सहायक आरक्षी उदय कुमार, अमरेश कुमार पासवान, रविंद्र सिंह और सुरेंद्र पाल शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार