राजगढ़ः स्कूल के पीछे तालाब में डूबने से 13 वर्षीय बालक की मौत, जांच शुरु
13 वर्षीय बालक की मौत, जांच शुरु


राजगढ़, 22 जुलाई (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम तलावली में मंगलवार दोपहर स्कूल के पीछे बने तालाब में डूबने से 13 वर्षीय बालक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम तलावली निवासी आकाश (13) पुत्र बापूलाल वंशकार की गांव के स्कूल के पीछे बने मछली तालाब में डूबने से मौत हो गई।

बताया गया है कि स्कूल लंच के बाद बालक अपने चचेरे भाई व दोस्तों के साथ तालाब पर पहुंचा था, जहां वह गहरे पानी में डूब गया, बच्चों के चिल्लाने पर गांव के लोग एकत्र हुए, जिन्होंने बालक को तालाब से निकाला और सिविल अस्पताल ब्यावरा लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बालक तालाब में किन हालातों में डूबा, स्कूल से वह शिक्षकों की अनुमति से या बिना अनुमति के निकला, इसका वास्तविक खुलासा नही हो सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक