राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने किया सिरमौर का दौरा
राज्य अनुसूचित जाति  आयोग ने किया सिरमौर का  दौरा


नाहन, 22 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान तथा आयोग के सदस्य दिग्विजय मल्होत्रा एवं विजय डोगरा ने जिला सिरमौर के प्रवास के दौरान आज नाहन में अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ स्थापित संगठनों के प्रतिनिधि तथा पंचायती राज संस्थानों के सदस्यों के साथ बैठक की।

हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राज्य अनुसूचित जाति आयोग एक भारतीय संवैधानिक निकाय है जिसे अनुसूचित जाति के समुदायों से संबंधित व्यक्तियों के सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक और सांस्कृतिक हितां को बढावा देने एवं संरक्षण और किसी भी प्रकार के शोषण के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है।

उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा जिला में अनुसूचित जाति समुदाय के प्रति पर्याप्त अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह दौरा किया जा रहा है। उन्होंने आयोग द्वारा राज्य के अनुसूचित जाति के लोगों के हितों के लिए किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा अनुसूचित जाति विकास योजना के तहत सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए उपलब्ध करवाए जा रहे बजट का सदुपयोग सुनिश्चित किया जा रहा हैं

आयोग के अध्यक्ष ने अनुसूचित जाति समुदाय के प्रति किसी भी प्रकार की अनदेखी को उजागर करने के लिए जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया।

आयोग के सदस्य दिग्विजय मल्होत्रा ने कहा कि राज्य अनुसूचित जाति आयोग का सबसे बड़ा दायित्व अनुसूचित जाति के शोषण के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने का है। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों का दायित्व है कि किसी भी प्रकार के भेदभाव के खिलाफ प्रशासन व आयोग को शिकायत करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर