Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सांबा, 22 जुलाई (हि.स.)। अवैध खनन के विरुद्ध अपने अभियान को जारी रखते हुए सांबा पुलिस ने रामगढ़, घगवाल और सांबा पुलिस थानों के अधिकार क्षेत्र में चार डंपरों सहित छह वाहन ज़ब्त किए हैं। इनका इस्तेमाल निर्माण सामग्री के अवैध परिवहन एवं खनन के लिए किया जा रहा था।
थाना रामगढ़ के प्रभारी, थाना घगवाल की राजपुरा पुलिस चौकी के प्रभारी और थाना सांबा की सुपवाल पुलिस चौकी के प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में गश्त करते हुए पंजीकरण संख्या जेके02बीएफ-1931, जेके02सीपी-1431, जेके21डी-9880, जेके02डीजे-7986 वाले चार डंपर और बिना पंजीकरण संख्या वाली दो ट्रैक्टर ट्रॉलियाँ ज़ब्त की हैं जिनका इस्तेमाल क्षेत्र में निर्माण सामग्री के अवैध परिवहन एवं खनन के लिए किया जा रहा था।
उपरोक्त वाहनों को सांबा पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए भूविज्ञान एवं खनन विभाग सांबा को सौंप दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह