Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इटानगर, 22 जुलाई (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के पापुम पारे जिलांतर्गत संगदुपोटा
सर्कल के कई स्कूलों में वन महोत्सव 2025 समारोह के तहत
विशाल पौधरोपण अभियान का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व पापुम पारे जीव विविधता प्रबंधन समिति (पीपीबीएमसी)
और अरुणाचल प्रदेश पर्यावरणविद संघ (एपीईए) ने अरुणाचल प्रदेश सरकार के शिक्षा
विभाग और वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सहयोग से किया।
यह पौधारोपण कार्यक्रम सरकारी माध्यमिक विद्यालय बेसर-न्योलो, सरकारी माध्यमिक विद्यालय लांगडुंग, सरकारी प्राथमिक
विद्यालय, इंदरजुली स्कूलों में किया गया, जिसमें छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय समुदायों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में अरुणाचल प्रदेश बांस संसाधन और विकास एजेंसी (एपीबीआरडीए)
के उपाध्यक्ष तेची नेचा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि सर्कल अधिकारी पूरा रालो सहायक अतिथि के साथ कई सरकारी अधिकारी भी शामिल
हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी