राजगढ़ः कीटनाशनक दवा पीने से बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत
सेवन से बुजुर्ग की उपचार के दौरान मौत


राजगढ़, 22 जुलाई (हि.स.)। सुठालिया थाना क्षेत्र के गोर्वधनपुरा में सोमवार की रात 65 वर्षीय व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते कीटनाशक पी ली। बेसुध हालत में गांव के लोग उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार, बीती रात ग्राम इमलिया थाना बैरसिया भोपाल निवासी सौदानसिंह (65)पुत्र मोहनलाल अहिरवार ने अज्ञात कारणों के चलते कीटनाशक दवा गटक ली। बेसुध हालत में गांव के लोग व्यक्ति को सुठालिया अस्पताल लेकर पहुंचे,हालत बिगड़ने पर उसे जिला चिकित्सायल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया गया है कि बैरसिया भोपाल निवासी व्यक्ति सुठालिया के ग्राम गोवर्धनपुरा में मजदूरी करता था। व्यक्ति ने किन हालातों के चलते, जहरीले पदार्थ का सेवन किया, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक