पांवटा-शिलाई-गुम्मा नेशनल हाईवे फिर भूस्खलन की चपेट में, जनजीवन प्रभावित
नेशनल हाईवे-707 विकास के नाम पर विनाश, हर दिन गिर रही हैं चट्टानें


नाहन, 22 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में पांवटा-शिलाई-गुम्मा और शिमला को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे-707 एक बार फिर भूस्खलन की चपेट में आ गया है। हावड़ा के समीप भारी चट्टानों और मलबे के गिरने से यह मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है जिससे क्षेत्र में यातायात ठप हो गया है और आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

भू-विशेषज्ञों का कहना है कि इस इलाके में अवैज्ञानिक तरीके से की जा रही सड़क कटिंग अब गंभीर खतरा बनती जा रही है। बिना भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और पर्याप्त सुरक्षा उपायों के सड़क चौड़ीकरण के चलते पहाड़ों की स्थिरता कमजोर हो गई है, जिससे लगातार भूस्खलन हो रहे हैं।

इस मार्ग के बार-बार बंद होने से लोगों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। किसानों और व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। बस ऑपरेटरों का कहना है कि वे प्रतिदिन ₹10,000 से अधिक का नुकसान उठा रहे हैं। वहीं, दिल्ली की मंडियों में सब्जियां और टमाटर पहुंचाने वाले किसान माल सड़ने की चिंता में हैं।

भूस्खलन के चलते कार्यालयों, स्कूलों और अस्पतालों तक पहुंचना भी एक बड़ी चुनौती बन गया है। एसडीएम शिलाई ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि जब तक मार्ग पूरी तरह से सुरक्षित न हो जाए, तब तक अनावश्यक रूप से यात्रा न करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर