Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
शिमला, 22 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव कंवर ने जानकारी दी है कि वित्त वर्ष 2025-26 में अब तक बोर्ड की 14 कल्याणकारी योजनाओं के तहत पात्र कामगारों को कुल ₹5,30,81,946 की वित्तीय सहायता प्रदान की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि बोर्ड में वर्तमान में 4,73,126 कामगार पंजीकृत हैं। इस वित्त वर्ष में अब तक 5,247 नए कामगारों का पंजीकरण किया गया है। इसके अतिरिक्त, 70,863 कामगारों की ई-केवाईसी ‘हिम परिवार पोर्टल’ के माध्यम से पूरी की जा चुकी है, जिनमें से 12,559 ई-केवाईसी इसी वर्ष 2025-26 में की गई है।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि पिछले माह लाभ के लिए जमा करवाए गए 38 फॉर्मों की जांच के दौरान सभी फॉर्म फर्जी पाए गए। इनमें से 26 व्यक्तियों ने फर्जी पंजीकरण, 9 ने झूठे दस्तावेज़ों के साथ लाभ हेतु आवेदन और 3 पहले ही गलत दस्तावेज़ देकर लाभ प्राप्त कर चुके थे।
जिला श्रम कल्याण अधिकारी द्वारा निरीक्षण में भी ऐसे 12 मामलों का पता चला, जिनमें गलत दस्तावेज़ों के आधार पर योजनाओं का लाभ उठाया गया। सभी मामलों में संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध हमीरपुर जिले के बड़सर, सुजानपुर, भोरंज थाना क्षेत्रों में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है।
नरदेव कंवर ने स्पष्ट किया कि बोर्ड की योजनाओं में पारदर्शिता और पात्रता सुनिश्चित करने के लिए भविष्य में भी फील्ड निरीक्षण किए जाएंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी व्यक्ति योजनाओं का गलत तरीके से लाभ उठाएगा, उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगारों के हितों की रक्षा करना बोर्ड की प्राथमिकता है और इसके लिए किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला