शिवमय हुआ पांवटा साहिब, कांवड़ियों की सेवा में समर्पित दिखा पूरा शहर
शिवमय हुआ पांवटा साहिब, कांवड़ियों की सेवा में समर्पित दिखा पूरा शहर


नाहन, 22 जुलाई (हि.स.)। गुरु की पावन धरती पांवटा साहिब इन दिनों पूरी तरह शिवमय हो गई है। सावन माह की शुरुआत के साथ ही शहर भक्ति, सेवा और समर्पण के अद्भुत वातावरण में डूबा नजर आ रहा है। हरिद्वार से लौट रहे हजारों शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा में शहरवासी तन-मन-धन से जुटे हुए हैं। हर गली और चौराहा “हर-हर महादेव” के गगनभेदी नारों से गूंज रहा है। शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है सड़कों पर रंग-बिरंगी बिजली की लड़ियां, भव्य स्वागत द्वार और आकर्षक सजावट श्रद्धालुओं के मन को आनंदित कर रही है।

शहर में विभिन्न स्थानों पर सेवा शिविरों का आयोजन किया गया है, जहां स्वादिष्ट भोजन, शुद्ध पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा और आराम की व्यवस्था नि:शुल्क की गई है। ये शिविर पिछले 15–20 वर्षों से श्रद्धा व समर्पण के साथ सेवा कार्य कर रही संस्थाओं द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। इस वर्ष भी उन्हीं शिवभाव और उत्साह के साथ यह परंपरा आगे बढ़ रही है।

विधायक सुखराम चौधरी ने भी अपनी भागीदारी निभाते हुए कई सेवा शिविरों का दौरा किया। उन्होंने शिवभक्तों का हाल जाना, व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और कई स्थानों पर आरती में भाग लेकर शिवभक्ति में लीन होते दिखे। उन्होंने सेवा में जुटे स्वयंसेवकों की सराहना करते हुए कहा कि पांवटा साहिब की यह सांस्कृतिक और धार्मिक एकजुटता एक मिसाल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर