Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हल्द्वानी, 22 जुलाई (हि.स.)। नैनीताल रोड स्थित शारदा मार्केट में सड़क चौड़ीकरण के बाद अतिक्रमण पर प्रशासन ने आज कार्रवाई की। 72 से अधिक दुकानों के अतिक्रमण को तोड़ दिया गया। विकास प्राधिकरण की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
अवैध निर्माण को ध्वस्त के दौरान एडीएम शैलेन्द्र नेगी, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, प्राधिकरण और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर मौजूद रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय पार्षद रवि जोशी ने निर्माण की शिकायत प्राधिकरण से की थी। जांच में सामने आया कि निर्माण कार्य बिना स्वीकृति और नियमों के खिलाफ किया जा रहा है। इस पर प्राधिकरण ने निर्माणकर्ता को चालन जारी किया था, लेकिन कार्य नहीं रोके जाने पर आज प्राधिकरण ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की।
कार्रवाई के दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। कुछ व्यापारियों ने विरोध भी जताया, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रही। विकास प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह के अवैध निर्माण पर कठोर कदम उठाए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता