सीईटी परीक्षा के चलते हरियाणा के स्कूलों में 26 जुलाई को अवकाश घोषित
सीईटी परीक्षा के चलते हरियाणा के स्कूलों में 26 जुलाई को अवकाश घोषित


प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर लगेंगे सीसीटीवी व जैमर

चंडीगढ़, 22 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा में आगामी 26 व 27 जुलाई को होने वाली सीईटी

की परीक्षा के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने 26 जुलाई को स्कूलों में नॉन वर्किंग डे घोषित

किया है। मंगलवार को विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला

शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

हरियाणा में होने वाली सीईटी की परीक्षा के लिए प्रदेश में

1338 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें ज्यादातर परीक्षा केंद्र स्कूलों में ही बनाए

गए हैं। जिसके चलते शिक्षा निदेशालय ने 26 जुलाई को स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया

है। अध्यापकों के संदर्भ में इसे नॉन वर्किंग डे घोषित किया गया है। इन परीक्षाओं के

लिए अध्यापकों की डयूटी भी लगाई गई है।

निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि जिन अध्यापकों की डयूटी सीईटी

की परीक्षा में नहीं होगी, वह परीक्षा के दौरान शिक्षण संस्थान के भीतर प्रवेश नहीं

कर सकेंगे। एचएसएससी इस परीक्षा को सुरक्षा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील मान

रही है। जिसके चलते सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी तथा जैमर लगाए जाएंगे। शिक्षा

विभाग ने सभी स्कूल प्रबंधकों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वह संबंधित टीमों के साथ

मिलकर दो दिन के भीतर सीसीटीवी व जैमर लगवाकर चैक करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा