सडक़ सुरक्षा के लिए हरियाणा को मिलेंगे 150 करोड़ रुपये
सडक़ सुरक्षा के लिए हरियाणा को मिलेंगे 150 करोड़ रुपये


मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने ली उच्चस्तरीय बैठक

चंडीगढ़, 22 जुलाई (हि.स.)। सड़क सुरक्षा सिस्टम को मजबूत करने और यातायात नियमों के प्रभावी प्रवर्तन के लिए केन्द्र सरकार की 'पूंजीगत निवेश हेतु राज्यों को विशेष सहायता योजना (एसएएससीआई) 2025-26 के अंतर्गत हरियाणा को 150 करोड़ रुपये की सहायता राशि मिलने जा रही है। इस राशि का उपयोग राज्य में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ठोस उपायों को क्रियान्वित करने के लिए किया जाएगा।

मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में मंगलवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई, जिसमें इस योजना के अंतर्गत धनराशि प्राप्त करने और उसके सार्थक उपयोग के लिए राज्य की कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। यह 150 करोड़ रुपये की सहायता राशि पाँच प्रमुख उपलब्धियों से जुड़ी होगी। इनमें चिन्हित स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक एनफोर्समेंट डिवाइस की स्थापना, इन उपकरणों को ट्रैफिक कंट्रोल रूम से जोडऩा, इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से ई-चालानों का सृजन, ई-चालानों का त्वरित निपटान तथा राज्य राजमार्गों और प्रमुख जिला सडक़ों पर मृत्यु दर में स्पष्ट कमी लाना शामिल है।

बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि वह एक विस्तृत परियोजना प्रस्ताव तैयार कर केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को भेजे। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव में सडक़ सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए यातायात नियमों के कठोर अनुपालन, डिजिटल प्रवर्तन व्यवस्था तथा जन जागरूकता अभियानों को खास तौर से शामिल किया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा