Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 22 जुलाई (हि.स.)। रुड़की वन क्षेत्र में इन दिनों वन माफियाओं का आतंक है। दो दिन पहले बहादराबाद क्षेत्र में आम के बगीचे को काटा गया था और अब भगवानपुर क्षेत्र के भलस्वागाज गांव के जंगल में बीती रात फिर से आम के पेड़ों पर आरी चला दी गयी।
जानकारी के मुताबिक भगवानपुर क्षेत्र के भलस्वागाज गांव के जंगल मेरे वन माफियाओं ने हरे पेड़ों पर आरी चलादी। जैसे ही सेक्शन अधिकारी को पेड़ों के काटे जाने की सूचना मिली, वह मौके पर पहुंचे और तत्काल फॉरेस्ट गार्ड को भी बुलाया। लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही पेड़ काटने वाले माफिया भाग निकले। पातन हुए पेड़ों को रुड़की रेंज में लाकर रखा गया है, लेकिन इस घटना ने वन विभाग की कार्यशैली और सतर्कता पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
इस पूरे प्रकरण में (सेक्शन अधिकारी) वन दरोगा आशुतोष नीम ने बताया कि यदि वह समय रहते मौके पर न पहुंचते तो पूरा बगीचा साफ कर दिया जाता। हालांकि फिलहाल बगीचा स्वामी और कुछ वन माफियाओ के खिलाफ वन विभाग में केस दर्ज कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला