गंगाजल ले जा रहे कांवडि़यों की चलती बाइक में लगी आग
बाइक में लगी आग


हरिद्वार, 22 जुलाई (हि.स.)। कांवड़ यात्रा के दौरान कांवडि़ये की चलती बाइक में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। इस दौरान बाइक सवार कांवडि़ए सुरक्षित रूप से उतर गए थे। घटना गुरुकुल कांगड़ी फ्लाईओवर के ऊपर बाइक में आग लगने की हुई। बाइक में आग लगने के कारण ट्रैफिक जाम हो गया।

हरिद्वार में अब कांवड़ मेले का आज अंतिम दिन है। बुधवार को सभी कांवडि़यों को अपने-अपने गंतव्य पर पहुंचकर जल चढ़ाना है। ऐसे में हरिद्वार में कांवडि़यों का जनसैलाब देखने को मिल रहा है। इस भीड़ में कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं, जो डराने वाली हैं।

कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार में गुरुकुल कांगड़ी फ्लाईओवर के ऊपर अचानक एक चलती हुई मोटरसाइकिल में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गयी। गनीमत रही कि आग लगने से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। बाइक सवार कांवडि़ए भी सुरक्षित हैं।

बता दें कि हरिद्वार में इस समय डाक कांवड़ का जोर है। बड़ी संख्या में कांवडि़ए बाइक से जल लेकर तेज गति से जा रहे हैं। आज ऐसे ही जा रहे एक कांवडि़ये की बाइक में गुरुकुल कांगड़ी फ्लाईओवर पर अचानक आग लग गयी। बाइक धू धू करके जलने लगी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर गुरुकुल कट पर ड्यूटी में तैनात दीवान सिंह तोमर एवं कॉन्स्टेबल टीपी शेर सिंह आग बुझाने में लग गए।

अफरा-तफरी ऐसी थी कि पानी की बोतलों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। मगर आग पर काबू नही पाया जा सका। तब वहां मौजूद एक ट्रक ड्राइवर से अग्निशामक यंत्र लेकर आग पर काबू पाया गया और संभावित बड़ी दुर्घटना को टाला गया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला