Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 22 जुलाई (हि.स.)। सीमित संसाधनों और जीवन की तमाम कठिनाइयों के बीच कोटी-बॉन्च पंचायत के बॉन्च गांव की बेटी मीरा सिंगटा ने यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन किया है। मीरा की इस उपलब्धि पर पूरे इलाके में खुशी की लहर है।
करीब नौ वर्ष पहले मीरा ने अपने पिता मोही राम को खो दिया था। पिता के निधन के बाद परिवार पर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ गया, लेकिन मीरा ने हिम्मत नहीं हारी। अभावों में भी पढ़ाई जारी रखी और निरंतर मेहनत से खुद को इस मुकाम तक पहुंचाया।
मीरा के बड़े भाई दिनेश सिंगटा खेती-बाड़ी करते हैं और छोटे भाई दीपक सिंगटा बद्दी की एक फैक्ट्री में कार्यरत हैं। तीनों भाइयों ने बहन की पढ़ाई में पूरा सहयोग दिया। मीरा की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटी-बॉन्च से हुई। इसके बाद उसने राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। बी.एड. की डिग्री नालागढ़ से प्राप्त की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर