राजधानी क्षेत्र में बन रहे फ्लाईओवर में गैर-अनुशंसित समान के इस्तेमाल का आरोप
राजधानी क्षेत्र में बन रहे फ्लाईओवर में गैर-अनुशंसित समान के इस्तेमाल का आरोप


इटानगर, 22 जुलाई (हि.स.)। अखिल अरुणाचल प्रदेश युवा संगठन ने आरोप लगाया है कि राजधानी क्षेत्र नाहरलगुन में बन रहे पापू

नाला से मॉडल विलेज, नाहरलगुन तक के पैकेज-बी के फ्लाईओवर निर्माण

में ठेकेदार द्वारा घटिया या गैर-अनुशंसित टीएमटी बार और सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा

है।

अरुणाचल प्रेस क्लब में आज मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए संगठन केअध्यक्ष किपा कानाम ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण (एनएच-415) के पैकेज बी के ठेकेदार द्वारा पापू नाला से

मॉडल विलेज, नाहरलगुन तक फ्लाईओवर निर्माण में गुणवत्ता से समझौता किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में हमने मुख्यमंत्री को एक शिकायत प्रस्तुत की है, जिसमें फ्लाईओवर के 18 पियरों को तुरंत हटाने और ठेकेदार और परियोजना को देख

रहे इंजीनियर और शामिल सभी अधिकारियों को तत्काल निलंबित करने की मांग की गई है, क्योंकि निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी हो रहा है, खासकर फ्लाईओवर निर्माण में जो भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा मान्यता प्राप्त सामग्री का उपयोग नही किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हमने देखा है कि फ्लाईओवर के 18 पियर, जो लगभग पूरे हो चुके हैं, निर्माण एजेंसी द्वारा अनुशंसित सामग्री का उपयोग नहीं किया

जा रहा है। उन्होंने सरकार से इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी