आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत
गाय-बैल चरा रहे किसान की वज्रपात से मौत, सीओ ने दी सहायता राशि


खूंटी, 22 जुलाई (हि.स.)। जरियागढ़ थाना क्षेत्र के तीलमी गांव निवासी किसान रामू गोप (50) की मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार रामू गोप दोपहर खाना खाने के बाद दोपहर में मवे‍शियों को चराने के लिए गांव के पास चुटिया टोली की सीमा पर गया था। इस दौरान बारिश के साथ अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से रामू गोप की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पास के खेत में काम कर रहे लोगों ने मृतक के परिवार वालों को घटना की सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की पत्नी टुपनी देवी पहुंची।

घटना की सूचना मिलने के बाद जरियागढ़ थाना की पुलिस ने शव को पोस्टामर्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया। मामले की जानकारी मिलते ही कर्रा की अंचलाधिकारी वंदना भारती ने परिवार वालों को दाह संस्कर के लिए 10 हजार रुपये नगद सहायता राशि दी।

वहीं समाजसेवी और डहकेला पंचायत समिति के पूर्व सदस्य शिवकुमार सिंह ने कहा कि यह क्षेत्र थंडरिंग जोन है। सभी को बरसात के मौसम में खेत में काम करते समय यदि आकाशीय बिजली चमकती है और बादल गरजता है, तो खेत से निकलकर सुरक्षित जगह में चले जाना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा