डांस बार पर कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री से मिलेंगे पूर्व मंत्री अनिल परब
डांस बार पर कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री से मिलेंगे पूर्व मंत्री अनिल परब


मुंबई, 22 जुलाई (हि.स.)। पूर्व परिवहन मंत्री और शिवसेना यूबीटी नेता अनिल परब ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री की माँ के नाम पर चल रहे डांस बार पर कार्रवाई के लिए वे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलेंगे।

अनिल परब ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि गृहराज्य मंत्री योगेश कदम की मां के नाम पर कांदिवली में सावली डांस बार है। इस बार के संबंध में उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी थी। जानकारी मिलने के बाद वे इस मामले पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

अनिल परब ने कहा कि उन्होंने जब यह मामला विधान परिषद् में उठाया था, योगेश कदम के पिता रामदास कदम ने कहा था कि यह बार उनकी पत्नी के नाम पर है। इसलिए अब इस बात को लेकर कोई संशय नहीं है कि बार का मालिक कौन है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव