सीएचसी रामगढ़ का निरीक्षण कर बोले डॉ. ज़रगर-गुणवत्ता ही प्राथमिकता
सीएचसी रामगड का दाैरा करते निदेशक सवासथय सेवा््््


रामगढ़, 22 जुलाई (हि.स.)। निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं जम्मू डॉ. अब्दुल हमीद ज़रगर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रामगढ़ का महत्वपूर्ण दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संस्थान की कार्यप्रणाली एवं केंद्र प्रायोजित योजनाओं की प्रगति का गहन निरीक्षण किया।

डॉ. ज़रगर ने सीएचसी के विभिन्न स्वीकृत अनुभागों का जायज़ा लिया और उनकी कार्यकुशलता का मूल्यांकन किया। उन्होंने चिकित्सा, पैरा-मेडिकल और प्रशासनिक स्टाफ के साथ संवाद करते हुए उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं में नवीनतम सुधारों और सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं को अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर रामगढ़ डॉ. लखविंदर सिंह भी मौजूद रहे।

उन्होंने निदेशक को अस्पताल की मौजूदा स्थिति और स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं के संचालन से अवगत कराया। डॉ. ज़रगर का यह दौरा सीएचसी रामगढ़ के लिए बेहद लाभदायक रहा। उनके अनुभव और मार्गदर्शन से स्टाफ को न केवल नई दिशा मिली बल्कि उनका उत्साह भी दोगुना हुआ। निदेशक के प्रेरणादायक शब्दों और व्यावहारिक दृष्टिकोण ने टीम की सेवाभावना को और प्रबल किया जिससे क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता और मजबूत हुई।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह