पांवटा साहिब में 2500 नशीले कैप्सूल और गोलियां बरामद
2500 प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ 1  गिरफ्तार


नाहन, 22 जुलाई (हि.स.)। जिला सिरमौर पुलिस को नशा विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पांवटा साहिब क्षेत्र में एक व्यक्ति के कब्जे से ढाई हजार से अधिक नशीले कैप्सूल और गोलियां बरामद की हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम नशा तस्करों की गतिविधियों पर नजर रखने और गश्त के लिए रवाना थी। इसी दौरान गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि धनवीर सिंह पुत्र स्व. राम सिंह, निवासी गांव पड़दूनी, डाकघर गिरीनगर, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर, अपने रिहायशी मकान में नशीले कैप्सूल का अवैध व्यापार कर रहा है।

सूचना को विश्वसनीय मानते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर पर छापेमारी की। तलाशी के दौरान पुलिस ने एक पॉलीथिन कैरी बैग से कुल 2500 ADL SPASMED (Salt Tramadol) कैप्सूल, जिसका कुल वजन 1.439 किलोग्राम था और एक अन्य पॉलीथिन पाउच से Alprazolam Tablets I.P. 0.5 mg की 10 स्ट्रिप्स, प्रत्येक में 4 गोलियां (कुल 40 गोलियां) बरामद कीं।

इस संबंध में आरोपी धनवीर सिंह के विरुद्ध पुलिस थाना माजरा में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर