पुलिस कर्मचारियों की रिहायशी कालोनियों के सुधरेंगे हालात, एसपी ने गठित की एसोसिएशन
फतेहाबाद। पुलिस कालोनी में एसपी के निर्देशों के चलता सफाई अभियान।


फतेहाबाद, 22 जुलाई (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के नेतृत्व में फतेहाबाद पुलिस प्रशासन न केवल कानून व्यवस्था को लेकर सक्रिय है, बल्कि पुलिसकर्मियों के कल्याण और रहन-सहन की गुणवत्ता सुधारने के लिए भी महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। इसी क्रम में एसपी द्वारा मंगलवार को पुलिस कर्मचारियों की रिहायशी कॉलोनियों में ‘रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन’ गठित कर, वहां की आवश्यकताओं और समस्याओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉलोनी में मौजूद पुलिस कर्मचारियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना तथा सडक़, सफाई, जलनिकासी, स्ट्रीट लाइट, पीने के पानी, पार्किंग आदि से जुड़ी समस्याओं का तत्काल समाधान करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए। मौके पर ही कुछ व्यवस्थाओं को सुधारने की दिशा में त्वरित कार्रवाई कराई गई। एसपी सिद्धांत जैन ने कहा कि पुलिसकर्मी दिन-रात नागरिकों की सेवा में तत्पर रहते हैं। ऐसे में उनका रहन-सहन सुव्यवस्थित हो, यह हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। वेलफेयर एसोसिएशन के माध्यम से हम उनके स्थानीय मुद्दों को व्यवस्थित रूप से समझकर त्वरित समाधान दे सकते हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा किए गए इस प्रयास से पुलिस कर्मचारियों में संतोष, आत्मीयता और प्रशासन के प्रति विश्वास की भावना मजबूत हुई है। यह पहल न केवल कर्मचारियों की भलाई की दिशा में एक सराहनीय कदम है, बल्कि प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी एक अनुकरणीय कार्य है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा