संदेशखाली जाली नोट कांड में नया खुलासा
संदेशखाली जाली नोट कांड में नया खुलासा


दक्षिण 24 परगना, 22 जुलाई (हि.स.)। संदेशखाली के धामाखाली होटल से जाली नोट बरामद होने के मामले में अब भांगड़ का नाम भी जुड़ गया है। पुलिस की छानबीन में खुलासा हुआ है कि संदेशखाली निवासी सिराजुद्दीन मोल्ला पिछले सात महीने से भांगड़ के क्रोलबेड़िया इलाके में एक दुकान किराए पर लेकर जाली नोटों का अवैध धंधा चल रहा था।

पुलिस के मुताबिक, दुकान का नाम था खाजाबाबा एंटरप्राइज, जो सामने से टोटो और इलेक्ट्रिक स्कूटर के कारोबार के रूप में काम कर रहा था, लेकिन इसके पीछे चल रहा था जाली नोटों का गैरकानूनी नेटवर्क।

मंगलवार दोपहर संदेशखाली और पोलरहाट थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपितों को साथ लेकर भांगड़ के क्रोलबेड़िया इलाके में छापेमारी की। इस दौरान तीन लैपटॉप, चार हार्डडिस्क और कई जरूरी फाइलें जब्त की गईं।

दुकान मालिक अर्पण नस्कर ने कहा कि मैंने दुकान सिर्फ़ टोटो और इलेक्ट्रिक स्कूटर के कारोबार के लिए किराए पर दी थी। इसके पीछे क्या चल रहा था, इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं थी। अब पता चला कि जाली नोटों का धंधा चल रहा था, इसलिए पुलिस ने छापा मारा है।

फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क की छानबीन कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि इस अवैध कारोबार से और कौन-कौन जुड़े हुए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय