शहीद दिवस रैली में गया हावड़ा का युवक लापता, परिजन चिंतित
धर्मतला रैली में शामिल होने गया हावड़ा का युवक अब तक लापता


हावड़ा, 22 जुलाई (हि.स.)। जगतबल्लभपुर के रहने वाले सनोअर अली मल्लिक (24) सोमवार को धर्मतला में आयोजित तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली में शामिल होने के लिए अपने घर से निकले थे लेकिन अब तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है। सनोअर की अचानक गुमशुदगी से परिवार बेहद चिंतित हैं।

परिवार वालों के अनुसार, मानसिक रूप से अस्वस्थ बताए जा रहे हैं वो जगतबल्लभपुर के बड़गाछिया दो नंबर ग्राम पंचायत क्षेत्र के निवासी हैं। सोमवार को वह मोहल्ले के कुछ लोगों के साथ रैली में शामिल हुए थे लेकिन रैली स्थल पर कुछ समय बिताने के बाद सनोअर अकेले बाहर निकल गए। इसके बाद उनके साथ गए लोगों ने आसपास उन्हें काफी खोजा, लेकिन वे नहीं मिले। मंगलवार सुबह सनोअर के परिवार वालों ने जगतबल्लभपुर थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि परिवार और परिचित लोग अपने स्तर पर लगातार उन्हें ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं।

परिवार के एक सदस्य ने बताया कि हमारे इलाके से कई लोग रैली में गए थे। सनोअर भी उन्हीं के साथ गया था। चूंकि उसके साथ परिचित लोग थे, इसलिए हमने उसे जाने से नहीं रोका। शुरू में उन्हें लगा कि सनोअर शायद अकेले घर लौट आया होगा, इसीलिए वे लोग भी लौट आए। जब वह घर नहीं लौटा, तो हम बहुत परेशान हो गए।

फिलहाल युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस और परिजन मिलकर हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय