श्रमिकों को पांच रुपये में मिल रहा है भरपेट भोजन
श्यामतराई स्थित भोजनालय में पांच रुपये में भरपेट भोजन करते हुए श्रमिक।


धमतरी, 22 जुलाई (हि.स.)। श्रम विभाग द्वारा बलिदानी वीर नारायण सिंह श्रम अन्न सहायता योजना शुरू की गई है, इसके तहत सिर्फ पांच रुपये में श्रमिकों को प्रत्येक थाली में पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन दिया जा रहा है। कम राशि में श्रमिकों को भरपेट भोजन मिलने से उनके चेहरों में मुस्कान लौट आई है। श्रमिकों के लिए यह योजना केवल भूख मिटाने का माध्यम नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और गरिमा के साथ भोजन प्राप्त करने का अधिकार भी बन गई है।

श्रम विभाग धमतरी द्वारा नए श्रम अन्न योजना के तहत ग्राम पंचायत श्यामतराई स्थित सब्जी मंडी में भोजनालय शुरू किया गया है। इसके अलावा पहले से धमतरी शहर के कचहरी चौक और मकई गार्डन में भी शुरू हो गई है। यह प्रयास न सिर्फ श्रमिकों को सुलभ भोजन प्रदान कर रहा है, बल्कि उन्हें गरिमा के साथ भोजन करने का अवसर भी दे रहा है। मकई गार्डन स्थित भोजनालय के शुरुआती दिनों में एक बड़ी समस्या सामने आई थी। खुले में धूप और बारिश के कारण भोजन करना मुश्किल हो जाता था। कभी चिलचिलाती गर्मी, तो कभी अचानक बारिश में अधूरा भोजन छोड़ना पड़ता था, लेकिन यहीं से एक सकारात्मक बदलाव की शुरुआत हुई। महापौर रामू रोहरा और आयुक्त प्रिया गोयल के निर्देशन में नगर निगम ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और दो स्थानों पर पक्के शेड का निर्माण कराया है। अब श्रमिक बिना मौसम की चिंता किए सुकून से बैठकर भोजन कर पा रहे हैं।

महापौर रामू रोहरा ने कहा कि यह सिर्फ छाया नहीं एक मानवीय दृष्टिकोण है। नगर निगम आम जनता की मूलभूत आवश्यकताओं के प्रति सदैव संवेदनशील रहा है। आयुक्त प्रिया गोयल और उपायुक्त पीसी सार्वा ने कहा कि यह योजना सिर्फ भोजन नहीं, गरिमा की रक्षा करती है। हर नागरिक को सम्मानपूर्वक भोजन करने का अधिकार है। आज, दर्जनों श्रमिक हर दिन इस सेवा का लाभ ले रहे हैं। उनके लिए अब धूप और बारिश कोई बाधा नहीं। कम जेब खर्च में अच्छा भोजन और गरिमापूर्ण माहौल, यही है इस योजना की असली सफलता है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा