चाकू से हमला कर नाबालिगों ने ली युवक की जान
चाकू से हमला कर नाबालिगों ने ली युवक की जान


नई दिल्ली, 22 जुलाई (हि.स.)। उत्तर पूर्वी जिले के वेलकम थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी के दौरान नाबालिगों ने एक युवक की चाकू घोपकर हत्या कर दी गई। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में

सुरक्षित रखवा दिया है। जांच में मृतक की पहचान जनता मज़दूर कॉलोनी निवासी मुस्तकीन (39) के रूप में हुई है। वेलकम थाना पुलिस ने

हत्या का मुकदमा दर्ज कर तीन नाबालिगों को पकड़ा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक 21 जुलाई की रात करीब 11:21 बजे थाना वेलकम में एक चाकूबाजी की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया कि घायल को पहले ही अस्पताल ले जाया जा चुका है। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में मृतक की पहचान मुस्तकीन के रूप में हुई। इधर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना के कुछ घंटे बाद ही तीन नाबालिगों को पकड़ा। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मृतक मुस्तकीन और इन नाबालिगों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े के दाैरान आराेपिताें ने पीड़ित के ऊपर चाकू से हमला किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी