दमोहः पेपर लेस चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह, हटा के गैसाबाद में मतदान जारी
दमोह-पेपर लेस चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह हटा के गैसाबाद में मतदान जारी


दमोह-पेपर लेस चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह हटा के गैसाबाद में मतदान जारी


दमोह-पेपर लेस चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह हटा के गैसाबाद में मतदान जारी


दमोह-पेपर लेस चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह हटा के गैसाबाद में मतदान जारी


दमोह, 22 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश में जनपद पंचायत सदस्य के लिये पेपर लेस निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर मतदाताओं मेें भारी उत्साह देखा जा रहा है। मंगलवार को दमोह जिले की हटा जनपद पंचायत के सदस्य क्रमांक 16 के रिक्त पद के लिये निर्वाचन की प्रक्रिया चल रही है। प्रातः 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है। उक्त क्षेत्र के निर्वाचन के लिये 09 मतदान केन्द्र जो ग्राम गैसाबाद,गर्रेह,बलेह में बनाये गये है।

ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जनपद पंचायत सदस्य के लिये कराये जा रहे निर्वाचन में यह पेपर लेस निर्वाचन पहला है। सदस्य क्रमांक 16 के निर्वाचन में 2 हजार 918 पुरूष एवं 2 हजार 703 महिला कुल 05 हजार 621 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर चुनाव की प्रक्रिया पर पल पल की स्थिति पर नजर रखे हुये हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम,रिटर्निंग अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी हटा राकेश मरकाम के साथ निर्वाचन की प्रक्रिया शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिये गठित दल एवं पुलिस लगातार भ्रमण कर रहे हैं। रिटर्निंग अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रातः09 बजे तक 16.44 प्रतिशत मतदान सम्पन्न शांति पूर्ण तरीके से हो गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव