Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 22 जुलाई (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत मतदाताओं को मतदान के दिन अपनी पहचान अनिवार्य रूप से प्रमाणित करनी होगी। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) वंदना ने जानकारी दी कि मतदान केंद्र पर मतदान कक्ष में प्रवेश से पूर्व मतदाता को पीठासीन अधिकारी या उसके द्वारा तैनात मतदान अधिकारी के समक्ष पहचान हेतु आयोग द्वारा मान्य दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
इनमें आधार कार्ड, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचक फोटो पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र, विभिन्न सरकारी संस्थाओं या निजी औद्योगिक इकाइयों द्वारा कर्मचारियों को जारी सेवा पहचान पत्र, छात्र पहचान पत्र, पुस्तकालय कार्ड, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, शस्त्र लाइसेंस, पेंशन दस्तावेज, भूतपूर्व सैनिक अथवा आश्रित प्रमाण पत्र, रेलवे या बस पास, दिव्यांग प्रमाण पत्र, स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र, टेलीफोन, जल अथवा विद्युत बिल, दुकान पंजीकरण पत्र, गैस कनेक्शन से संबंधित दस्तावेज, परिवहन प्राधिकरण द्वारा जारी संवाहक लाइसेंस, परिवार रजिस्टर की सत्यापित प्रति, निवास प्रमाण पत्र, राज्य पुलिस द्वारा बस्तियों में जारी पहचान पत्र अथवा लेखपाल या ग्राम में तैनात शिक्षक द्वारा सत्यापित पहचान को आयोग ने मान्य किया गया है।
चुनाव स्थगित होने पर 28 व 30 को होगा पुर्नमतदान
नैनीताल। पंचायत चुनाव की अधिसूचना के अनुसार ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के चुनाव की प्रक्रिया निर्धारित समय-सारणी के अनुसार संचालित हो रही है।
प्रथम चरण का मतदान 24 जुलाई और द्वितीय चरण का मतदान 28 जुलाई को प्रस्तावित है। पंचायती राज नियमावली तथा आयोग की पीठासीन अधिकारी निर्देश पुस्तिका के अनुसार आपात स्थिति में मतदान स्थगन की व्यवस्था है। ऐसे में यदि किसी क्षेत्र में मतदान स्थगित होता है तो आयोग के दिशा-निर्देशानुसार प्रथम चरण में 24 जुलाई को स्थगित मतदान का पुनर्मतदान 28 जुलाई को और द्वितीय चरण में 28 जुलाई को स्थगित मतदान का पुनर्मतदान 30 जुलाई को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक कराया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी