जन-जागरूकता रैलियों के माध्यम से दिया टीकाकरण का संदेश
जन-जागरूकता रैलियों के माध्यम से दिया टीकाकरण का संदेश


जयपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। आगामी 24 जुलाई को जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों व आंगनबाड़ी केंद्रों में विशेष टीकाकरण महाभियान आयोजित कर टीकाकरण से छूटे बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। इस के लिए जिले के चिकित्सा संस्थानों पर जन-जागरूकता के लिए रैलियों का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में आयोजित होने वाले विशेष टीकाकरण महाअभियान में अधिकाधिक वंचित बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प्रथम) डॉ. रवि शेखावत और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (द्वितीय) डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि टीकाकरण से वंचित बच्चों के लिए गत 14 जुलाई से जिले में चलाए विशेष टीकाकरण अभियान के अंतर्गत जिला कलेक्टर के निर्देशन में आगामी 24 जुलाई को जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों व आंगनबाड़ी केंद्रों में विशेष टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया जाएगा। इसके पर्याप्त प्रचार प्रसार के लिए मंगलवार को जिले के चिकित्सा संस्थानों पर जन-जागरूकता के लिए रैलियों का आयोजन किया गया। रैलियों में टीकाकरण से वंचित 0-05 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण करवाए जाने के लिए आमजन को प्रेरित किया गया।

उन्होंने बताया कि बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण उन्हें आजीवन कई बीमारियों से बचाकर रखता है। ये टीके बच्चों को 11 बीमारियों यथा पोलियो, निमोनिया, टीबी, टिटनेस, हेपेटाइटिस बी, मेनिनजाइटिस, गलघोंटू, खसरा, रूबेला, काली खांसी, रोटावायरस दस्त जैसी बीमारियों से सुरक्षित रखते हैं। इसके प्रति जनजागरूकता के लिए जिले में विभिन्न गतिविधियों द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक-प्रिंट मीडिया के अतिरिक्त जन जागरूकता रैलियों और जिले के सोशल मीडिया हैंडल्स (ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब) के माध्यम से जागरूकता प्रसारित की जा रही है। उन्होंने समस्त जिले वासियों से अपील करते हुए कहा की आगामी 24 जुलाई को विशेष टीकाकरण महाअभियान में अभिभावक टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों को टीकाकरण अवश्य कराएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश