दीघा में समुद्र स्नान के दौरान लहरों में बह कर दो पर्यटकों की मौत
दीघा में समुद्र स्नान के दौरान लहरों में बह कर दो पर्यटकों की मौत


पूर्व मेदिनीपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के लोकप्रिय समुद्र तटीय शहर दीघा में सोमवार को दो अलग-अलग घटनाओं में दो पर्यटकों की मौत हो गई, जिससे इलाके में शोक की लहर फैल गई। दोनों मृतक हुगली जिले के निवासी थे और अपने परिवार या रिश्तेदारों के साथ दीघा घूमने गए थे।

स्वप्न मालिक (25), हुगली के तरकेश्वर निवासी और एक निजी कंपनी में कार्यरत थे। वह अपने मामा तपन साना के घर पर ठहरे हुए थे, जो दीघा के उत्तर खादाल गोबरा इलाके के निवासी हैं।

सोमवार दोपहर करीब 2 बजे वे पुराने दीघा के सी-हॉक घोला समुद्र तट पर स्नान के लिए गए थे, जहां वे अचानक लहरों में बह गए और डूब गए।

इसके बाद दीघा के मोहाना कोस्टल थाने की बचाव टीम ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन सोमवार को कोई सफलता नहीं मिली। अंततः मंगलवार को न्यू दीघा में उनका शव समुद्र में उतराता मिला।

दूसरी घटना में धनियाखाली के बशोग्राम निवासी एक 27 वर्षीय युवक अपने रिश्तेदारों के साथ दीघा घूमने आए थे। सोमवार दोपहर वे भी समुद्र में स्नान कर रहे थे, जब अचानक तेज़ लहरों में डूब गए।

सोमवार सुबह 11:45 बजे, न्यू दीघा के नए जगन्नाथ मंदिर घाट के पास पुलिस कर्मियों को समुद्र में एक शव उतराता दिखा।

युवक को तत्काल दीघा स्टेट जनरल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

शव की पहचान के बाद उसे कांथी महकमा अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय