सिरसा: लाखों की हेरोइन सहित दो गिरफ्तार
सिरसा: लाखों की हेरोइन सहित दो गिरफ्तार


सिरसा, 22 जुलाई (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए दो नशा लोगों को जिला के कालांवाली क्षेत्र से करीब तीन लाख रुपये की हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान साहिल कुमार व मनी राम निवासी कालांवाली के रूप में हुई है। एएनसी स्टाफ प्रभारी सूबे सिंह ने मंगलवार को बताया कि एएसआई रणजोध सिंह पुलिस टीम के साथ औंढा कैंचियां कालांवाली क्षेत्र में गश्त पर मौजूद थे। इसी दौरान सूत्रों से गुप्त सूचना मिली कि साहिल निवासी मंडी कालांवाली नशा तस्करी का काम करता है और नशा बेचने की फिराक में है। पुलिस टीम ने सूचना के अनुसार बताए स्थान पर नाकाबंदी शुरू की तो कुछ समय बाद उन्हें गली में एक शख्स घूमता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे काबू कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 71 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। आरोपी साहिल कुमार ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसे यह हेरोइन मनी राम उर्फ झूमा निवासी गांव कालांवाली ने लाकर दी है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी मनी राम को भी काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों साहिल कुमार व मनी राम को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma