पुस्तकालय एवं सूचना विभाग के दो शोधार्थियों ने उत्तीर्ण की यूजीसी नेट परीक्षा
अरुण वर्मा व पूजा सिकरवार।


नैनीताल, 22 जुलाई (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के पुस्तकालय एवं सूचना विभाग के दो शोधार्थियों ने यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा परीक्षा में सफलता अर्जित की है।

शोधार्थी अरुण वर्मा ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) जेआरएफ में 69वीं रैंक प्राप्त की है, जबकि पूजा सिकरवार ने लगातार तीसरे वर्ष यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर अपनी प्रतिभा का प्रमाण दिया है। दोनों शोधार्थी वर्तमान में डॉ. युगल जोशी के निर्देशन में शोधरत हैं।

इनकी सफलता ने न केवल व्यक्तिगत गौरव बढ़ाया है, बल्कि विभाग और विश्वविद्यालय को भी गौरवान्वित किया है। उनकी इस उपलब्धि पर कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, डॉ. विजय, डॉ. रीतेश शाह, डॉ. युगल जोशी सहित पुस्तकालय विभाग के शोधार्थियों और शिक्षकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी