Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
किश्तवाड़, 22 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले में प्रशासन ने मंगलवार को कई आपराधिक मामलों में शामिल दो लोगों को कड़े जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया है ।
अधिकारियों ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान गुरियां निवासी मोहम्मद रिज़वान और हिमाचल प्रदेश निवासी राहुल सिंह चिब के रूप में हुई है।
एक अधिकारी ने बताया कि सार्वजनिक व्यवस्था की रक्षा और बार-बार होने वाले असामाजिक व्यवहार को रोकने के लिए एक कड़े कदम के तहत किश्तवाड़ के ज़िला मजिस्ट्रेट पंकज कुमार शर्मा ने चोरी और सेंधमारी के कई मामलों में शामिल दो व्यक्तियों के ख़िलाफ़ पीएसए के तहत नज़रबंदी के आदेश जारी किए हैं।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस द्वारा जमा किए गए दस्तावेज़ों की जाँच के बाद डीएम ने पाया कि दोनों व्यक्ति ज़िले के विभिन्न हिस्सों में लगातार असामाजिक गतिविधियों, ख़ासकर चोरी और सेंधमारी में शामिल रहे हैं। अधिकारी ने आगे कहा कि उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गई हैं। किश्तवाड़ के जिला मजिस्ट्रेट ने उनके कार्यों को सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए हानिकारक पाया। उन्होंने उन्हें ऐसी गतिविधियों को जारी रखने से रोकने और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पीएसए के तहत हिरासत में लेने का आदेश दिया।
पंकज कुमार शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि गैरकानूनी या विघटनकारी गतिविधियों में शामिल किसी भी तत्व को किश्तवाड़ में शांतिपूर्ण माहौल बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में बाधा डालने वाले या सार्वजनिक व्यवस्था या राज्य की सुरक्षा के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने वालों को कानून के तहत सख्त परिणाम भुगतने होंगे। डीएम ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने और राष्ट्रीय महत्व के महत्वपूर्ण सार्वजनिक बुनियादी ढांचे के कार्यान्वयन के लिए अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता