प्रयागराज : गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
प्रयागराज में गिरफ्तार गांजा तस्करों का छाया चित्र


प्रयागराज, 22 जुलाई (हि.स.)। कौंधियारा एवं यमुनानगर एसओजी की संयुक्त टीम ने मंगलवार को कैथा पुलिया के समीप से मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने तस्करों के कब्जे से एक लाख से अधिक का गांजा एवं अवैध कारोबार में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल बरामद किया है।

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक यादव ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में प्रयागराज के खीरी थाना क्षेत्र के कौंदी छापर गांव निवासी जोगेन्द्र सिंह चौहान पुत्र गोरखनाथ और करछना थाना क्षेत्र के तरवल घटवा गांव निवासी शारदा प्रसाद केसरवानी पुत्र राजकुमार केसरवानी है। पुलिस टीम ने तस्करों के कब्जे से 13.55 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की कीमत एक लाख से अधिक की है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया। अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे लोग बाहर से गांजा लाकर प्रयागराज में घूम-घूम कर फुटकर में बेचकर मुनाफा कमाते हैं। मुनाफा के रूपयों को आपस में बराबर-बराबर बांट लेते हैं और अपने शौक को पूरा करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल