Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सिरसा, 22 जुलाई (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर पीएचडी कर रहे छात्र से करीब 94 हजार रुपये की साइबर ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को राजस्थान के सीकर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। साइबर थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने मंगलवार को बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद इरफान व वासिम निवासी सीकर राजस्थान के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में शुभम डूडी निवासी ऐलनाबाद की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
शुभम ने शिकायत में बताया कि उसे मैसेज के जरिये बजाज फाइनेंस कंपनी में फर्जी नौकरी का प्रस्ताव मिला। टेलीग्राम लिंक के जरिये जाल में फंसाकर विभिन्न टास्क के बहाने आरोपियों ने उसके बैंक खाते से 94 हजार रुपये ट्रांसफर करवाए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी में प्रयुक्त बैंक खातों की जानकारी जुटाई। पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग के आधार पर मोहम्मद इरफान व वासिम को सीकर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने धोखाधड़ी के लिए फर्जी खाते संजीव शर्मा नामक व्यक्ति से प्राप्त किए थे। गिफ्तारी के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर बैंक खाते और मोबाइल नंबर प्राप्त किए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। साइबर थाना प्रभारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे साइबर ठगों के जाल में न फंसे और यदि ऐसा कोई मामला होता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma