बिजली का करंट लगने से विभाग के कर्मचारी की मौत
बिजली का करंट लगने से विभाग के कर्मचारी की मौत


नालंदा, (बिहारशरीफ) 22 जुलाई (हि.स.)। जिले में थरथरी थाना क्षेत्र के लाखाचक गांव में मंगलवार को ट्रांसफर की मरम्मत करने पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान नुरसराय थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव निवासी रामेश्वर यादव के 30 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त कर्मचारी बिजली विभाग के आदेश पर मंगलवार की सुबह खराब ट्रांसफर को ठीक करने लाखाचक बघार में गया था। जहां बिजली सप्लाई जांच के दौरान वह विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया और उसका सारा शरीर झुलस गया।

घटना को देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। सूचना के बाद बिजली सप्लाई बंद कर जख्मी मानव बल को माडल अस्पताल बिहारशरीफ में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर नालंदा पुलिस अस्पताल जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

नालंदा के थानाध्यक्ष ने बताया कि बिजली के करंट लगने से बिजली विभाग के कर्मचारी की मौत हुई है। इस मौके पर अस्पताल पहुंच कर नुरसराय के मुखिया के द्वारा कबिर अंत्येष्टि योजना के तहत 3000 रूपये की राशि मृतक के परिजनों को दिया गया है। और मृतक के आश्रितों को विभाग की ओर से सिमांत लाभ दिये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे