पहाड़ी कोरवा क्षेत्रों में योजनाओं के क्रियान्वयन में लाएं गति : बलरामपुर कलेक्टर
कलेक्टर।


बलरामपुर, 22 जुलाई (हि.स.)।कलेक्टर राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में आज मंगलवार को समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने सीएम जनदर्शन, पीजी पोर्टल, प्रधानमंत्री आवास, खाद की उपलब्धता, स्वास्थ्य, मौसमी बीमारियों सहित विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर कटारा ने रजत जयंती वर्ष 2025-26 के आयोजन के संबंध में बताया कि वर्ष 2025-26 राज्य के लिए ऐतिहासिक अवसर है जब हम इस वर्ष को छत्तीसगढ़ राज्य गठन के रजत जयंती वर्ष के रूप में मना रहे हैं। छत्तीसगढ़ ने अपने 25 वर्ष की यात्रा में विकास के प्रत्येक आयाम संस्कृति, प्रर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना, कृषि, महिला सशक्तिकरण इत्यादि क्षेत्रों में प्रगति की है।

उन्होंने कहा कि रजत जयंती वर्ष के आयोजन के उदेश्य उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है। इस अवसर पर 15 अगस्त से 31 मार्च 2026 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। जिसमें प्रत्येक विभाग द्वारा 25 वर्षों की यात्रा को प्रदर्शित करते हुए एक विशेष सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर कटारा ने इस संबंध में बेहतर आयोजन के लिए सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कलेक्टर कटारा ने स्वास्थ्य विभाग को मौसमी बीमारियों के प्रति विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में डायरिया, डेंगू, मलेरिया, सर्दी-खांसी, उल्टी-दस्त जैसे अन्य मौसमी बीमारियां होने की संभावना रहती है। इसके लिए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक दवाइयां, जांच कीट एवं चिकित्सकीय टीम की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने विशेष रूप से ग्रामीण, पीवीटीजी क्षेत्रों में निगरानी रखते हुए मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूकता लाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में सर्पदंश से बचाव के संबंध में लोगों को जागरूक करने को कहा, ताकि आकस्मिक परिस्थितियों में घटना होने पर समय पर पीड़ित का उपचार किया जा सकें। बैठक में कलेक्टर ने जनजातीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की समीक्षा करते हुए नियमित स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत चल रहे आवास निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर कटारा ने निरंतर मॉनिटरिंग कर आवास निर्माण कार्य में तेजी लाने निर्देश दिए। उन्होंने पीएम जनमन योजना अंतर्गत की जा रही गतिविधियों की समीक्षा कर क्रियान्वयन में तेजी लाने को कहा।

उन्होंने कहा कि योजना विशेष रूप से विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों के सर्वांगीण विकास हेतु संचालित की जा रही है, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पेयजल, आवास, आजीविका, पोषण, डिजिटल कनेक्टिविटी, बैंकिंग सुविधाओं जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को योजना के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।

कलेक्टर कटारा ने राजस्व प्रकरणों अविवादित नामांतरण, अभिलेख दुरुस्तीकरण सहित लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए आगामी एक सप्ताह के भीतर प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को राजस्व संबंधी समस्याओं से समय पर राहत देना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। ऐसे प्रकरण जो अधिक समय से लंबित हैं, उन्हें प्राथमिकता देते हुए निराकरण किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि तहसीलों में लंबित प्रकरणों की नियमित मॉनिटरिंग करते प्रकरणों के निराकरण में शीघ्रता लाएं। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी को निर्देशित किया कि वे अपने अधीनस्थ तहसीलदारों व राजस्व अमलो के कार्य की नियमित समीक्षा कर लंबित प्रकरणों के निराकरण करना सुनिश्चित करें।

बैठक में अपर कलेक्टर आर.एस. लाल, सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय