Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 22 जुलाई (हि.स.)। कोतवाली देहात क्षेत्र में दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने तीन नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, 21 जुलाई को भोगांव पचेवर, थाना चिल्ह निवासी लक्षनधारी यादव ने अपनी पुत्री को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित कर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली देहात में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह व उनकी टीम ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपित रविशंकर यादव पुत्र शिवकुमार यादव, शिवकुमार यादव पुत्र खेमई और संजु देवी पत्नी शिवकुमार यादव, निवासी चंदईपुर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने तीनों आरोपितों को आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा