रोहतक: 90 संबद्ध महाविद्यालयों में बीएड व एमएड की 12687 सीटों पर होंगे दाखिले
रोहतक: 90 संबद्ध महाविद्यालयों में बीएड व एमएड की 12687 सीटों पर होंगे दाखिले


रोहतक, 22 जुलाई (हि.स.)। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने मंगलवार को संबद्ध शिक्षण महाविद्यालयों के बीएड और एमएड पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए नए सत्र 2025-26 का प्रॉस्पेक्टस जारी किया। कुलपति ने इसे स्टूडेंट्स फ्रेंडली बताते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र में एमडीयू से संबद्ध कुल 90 शिक्षण महाविद्यालयों में बीएड की 11,000 सीटों, 19 शिक्षण महाविद्यालयों में एमएड की 985 सीटों, 4 शिक्षण महाविद्यालयोंं में स्पेशल एजुकेशन एमएड की 55 सीटों और 13 शिक्षण महाविद्यालयों में स्पेशल एजुकेशन बीएड की 650 सीटों पर दाखिले होंगे। एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। यह संपूर्ण प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और इच्छुक विद्यार्थी 14 अगस्त 2025 तक एमडीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने प्रॉस्पेक्टस समिति के अध्यक्ष ने कहा कि पारदर्शी, समयबद्ध एवं छात्र केंद्रित प्रवेश प्रक्रिया विश्वविद्यालय की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि इस बार दाखिले की प्रक्रिया को पहले से अधिक सरल और डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से सुलभ बनाया गया है, जिससे छात्रों और उनके अभिभावकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

डीन एकेडमिक एफेयर्स प्रो. हरीश कुमार ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र एमडीयू ने हमेशा गुणवत्ता और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी है, और यह प्रॉस्पेक्टस उसी दिशा में एक और सकारात्मक कदम है। कुलसचिव डा. कृष्णकांत ने कहा कि एमडीयू प्रशासन ने छात्र-हित को सर्वोपरि रखते हुए पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और डिजिटल बनाया है। डीन, सीडीसी प्रो. विनीता हुड्डा ने स्पष्ट किया कि सभी सीटों का आवंटन पूरी तरह से मेरिट के आधार पर ऑनलाइन प्रक्रिया से किया जाएगा। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर सीटों की उपलब्धता, महाविद्यालयों की सूची, पात्रता मानदंड, आरक्षण नीति और शुल्क संरचना की जानकारी विस्तार से उपलब्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल