उमरिया : रेसक्यू कर बांधवगढ़ लाये गये जंगली नर हाथी की मौत
रेसक्यू कर बांधवगढ़ लाये गये जंगली नर हाथी की मौत


उमरिया, 22 जुलाई (हि.स.)। बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिर एक बार एक जंगली हाथी की मौत होने से वन्य जीव प्रेमी हैरान हैं कि आखिर पार्क प्रबंधन क्या कर रहा है, पूर्व मे भी 10 हथियों की मौत ने लोगों को हैरान कर दिया था और आज फिर हाथी कैम्प मे बंधे हुये हाथी की मौत ने लोगों को हैरान कर दिया है।

शहडोल जिले में जंगली हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत के बाद 21 मई को संजय टाइगर रिजर्व के पौड़ी रेंज के कूड़माड़ बीट के आर एफ 291 से इस जंगली नर हाथी को रेस्क्यू किया गया था, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मंगलवार को सुबह लगभग 5 बजे रामा कैंप में जंगली हाथी की मौत हुई है। इस जंगली हाथी के पोस्‍टमार्टम के लिये आने वाली डाक्टरों की टीम का इंतजार किया जा रहा है, उसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उपसंचालक प्रकाश कुमार वर्मा ने अधिक कुछ ना कहते हुए बताया कि नर हाथी की मौत हो गई है। इसकी उम्र लगभग 20 वर्ष रही होगी, हाथी चोटिल था। डाक्टरों की टीम इलाज कर रही थी इसी दौरान मौत हो गई।

गौरतलब है कि कहीं न कहीं पार्क प्रबंधन की घोर लापरवाही के चलते लगातार हाथियों की हो रही मौत वन्य जीव प्रेमियों को सदमें में डाल रही है, ऐसे में आवश्यकता है उच्च स्तरीय जाँच की ताकि इनकी मौतों पर अंकुश लग सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी