डाटा एंट्री ऑपरेटर की मांगों को लेकर सीईओ से मिला संघ
अनन्‍य मित्‍तल से मिलते संघ का प्रतिनिधिमंडल


रांची, 22 जुलाई (हि.स.)। झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह के नेतृत्व में मंगलवार को झारखंड राज्य आजीविका कंप्यूटर ऑपरेटर संघ का शिष्टमंडल झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (सीईओ) अनन्य मित्तल से मिलकर डाटा एंट्री ऑपरेटर की मांगों को लागू करने के लिए मांग पत्र दिया गया।

मौके पर महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह ने कहा कि उनकी मांगों में जेएसएलपीएस में 384 कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर का अब तक मानव संसाधन नियमावली लेवल एल- 7 में नहीं जोड़ा गया है। जबकि इसके लिए संघ ने कई बार मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव वंदना दादेल से मुलाकात कर मांग की थी। इसके बाद सचिव ने जेएसएलपीएस को इस संबंध में पीत पत्र भेजा था। लेकिन इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।

उन्होंने बताया कि पथ निर्माण विभाग में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर को 40 हजार 900 रुपया प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है, जबकि जेएसएलपीएस में इस संवर्ग को मात्र 22 हजार 50 रुपए प्रतिमाह ही दी जा रही है। यह मौजूदा महंगाई के दौर में काफी कम है। उन्होंने कहा कि इस संवर्ग को 40 हजार 900 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलना चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया कि इस संवर्ग को 15 किलोमीटर की दूरी के अंदर ही पदस्थापन का समझौता है, लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा है। सभी का पदस्थापन 15 किलोमीटर के दायरे में होना चाहिए।

संघ के उपराेक्त मांगों पर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak