Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंदसौर, 22 जुलाई (हि.स.)। वर्तमान समय में मध्यप्रदेश पुलिस के नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत मंदसौर पुलिस लगातार जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। इसी कड़ी में मंदसौर सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने नवाचार करते हुए 103 किलोमीटर लंबी साइकिल यात्रा की। उन्होंने मंदसौर से रतलाम जिले के बिलपांक थाना तक यात्रा कर लोगों को नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवन अपनाने का संदेश दिया।
टीआई राठौर ने बताया कि यह यात्रा 15 जुलाई से शुरू हुए राज्य स्तरीय अभियान के प्रचार-प्रसार का हिस्सा है, जो 30 जुलाई तक चलेगा। श्री राठौर 21 जुुलाई सोमवार सुबह 4 बजे मंदसौर से साइकिल पर निकले टीआई, 6 घंटे की यात्रा कर दोपहर में रतलाम जिले के बिलपांक थाने पहुंचे। उन्होंने रास्ते में मिलने वाले लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया। श्री राठौर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते है और लगातार समाज में विभिन्न विषयों को लेकर जागरूकता लाने का प्रयास करते है। श्री राठौर ने बताया कि नशा केवल स्वास्थ्य ही नहीं, समाज और परिवार के लिए भी नुकसानदायक है। टीआई राठौर ने कहा कि यह साइकिल यात्रा इस बात का प्रतीक है कि अगर हम चाहें तो स्वस्थ जीवन की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। यह सिर्फ कानून का नहीं, बल्कि समाज का भी दायित्व है कि युवा पीढ़ी को नशे से बचाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया