कैलाश के दर्शन कर लौटा दूसरा दल, पुष्प वर्षा से स्वागत
यात्री दल के साथ आईटीबीपी के जवान।


देहरादून, 22 जुलाई (हि.स.)। कैलाश मानसरोवर यात्रा के यात्रियों का दूसरा दल आज सफलतापूर्वक अपनी यात्रा पूर्ण कर भारतीय सीमा में प्रवेश कर चुका है। मंगलवार सुबह 10:15 बजे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने लिपुलेख में दल का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। दल 12:05 बजे नाभीढांग पहुंचा और दोपहर 1:40 बजे यात्री कालापानी पहुंच चुके हैं।

पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी के अनुसार इस दल में कुल 51 सदस्य शामिल हैं, जिनमें 34 पुरुष, 13 महिलाएं व 4 सपोर्टिंग स्टाफ शामिल हैं। सभी यात्री स्वस्थ एवं सुरक्षित हैं और यात्रा पूरी तरह से सुचारु रूप से संचालित हो रही है। दल शीघ्र ही अगले पड़ाव गूंजी पहुंचेगा, जहां राज्य सरकार एवं कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) ने यात्रियों के विश्राम एवं खानपान की व्यवस्था की है।

-----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल