सरकार की प्राथमिकता पाठशाला होनी चाहिए न कि मधुशाला: अमित यादव
महिला जिलाअध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए महिलाएं


प्रदर्शन करते हुए सपा नेता


जौनपुर ,21 जुलाई (हि.स.)।समाजवादी मजदूर सभा एवं समाजवादी महिला सभा के संयुक्त तत्वावधान में सरकारी प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के विरोध में मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया गया। जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौपा गया। इस अवसर पर समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव अमित यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के तानाशाह रवैया क़े चलते किसानों एवं मजदूरों के बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। जब भाजपा सरकार में आई हैं,तब से पढ़ाई बंद कराई हैं। अगर यूपी सरकार के पास सरकारी विद्यालयों को संचालित करने हेतु पर्याप्त बजट नहीं है तो आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की सुरक्षा में 50 फीसदी की कटौती कर बजट की पूर्ति कर सकती है। सरकार की प्राथमिकता पाठशाला होनी चाहिए न कि मधुशाला।

महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष शर्मिला यादव ने कहा कि प्रदेश में 5 हजार से अधिक विद्यालय बंद कर दिए गए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि हमें विद्यालय चाहिए, मदिरालय नहीं। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चे दूर के स्कूलों में नहीं जा सकते। पुनः स्कूलों को खोला जाए ।शर्मिला यादव ने चेतावनी दी कि जब तक बंद स्कूल फिर से नहीं खोले जाएंगे, विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा। सरकारी विद्यालयों के बंद होने से हजारों रसोइयों को रोजगार से वंचित होना पड़ रहा है।इस अवसर पर आनंद पांडे, उषा जायसवाल, अमरेंद्र यादव, साहब लाल गौतम, शर्मीला रमेश यादव, मनोज शर्मा, मालती निषाद, आरिफ हबीब खान, संगीता प्रजापति, प्रदीप यादव इत्यादि लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव