Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीड़ बबरान धाम में बाबा महाकाल का स्वरूप श्रृंगार देखकर भावविभोर हो गए श्रद्धालु
हिसार, 22 जुलाई (हि.स.)। महाभारतकालीन प्रसिद्ध बीड़ बबरान धाम में बाबा महाकाल
का फूलों के रंगों से विशेष श्रृंगार किया गया। इस स्वरूप श्रृंगार को देखकर श्रद्धालु
अभिभूत हो गए। भक्तों ने महाकाल के समक्ष शीश नवाकर और आराधना करते हुए अपनी आस्था
व्यक्त की। इस दौरान पूरा बीड़ बबरान धाम जय महाकाल और श्याम बाबा की जय के उदघोष से
गुंजायमान हो उठा।
बीड़ बबरान धाम के निज पुजारी विनय शर्मा ने मंगलवार काे बताया कि बाबा महाकाल का श्रृंगार
जिन रंगों से किया गया है, वे सभी रंग फूलों से तैयार किए गए हैं। इनमें किसी तरह का
कोई केमिकल नहीं मिलाया गया है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की बीड़ बबरान धाम के
प्रति विशेष आस्था है। इसलिए यहां विशेष अवसरों पर विभिन्न क्षेत्रों से हजारों भक्तगण
पहुंचते हैं। उन्होंने बताया कि शिवरात्रि की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। 23
जुलाई को शिवरात्रि के दिन भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया जाएगा। इस दौरान काफी संख्या
में श्रद्धालु बीड़ बबरान धाम में पहुंचकर अपने इष्ट की आराधना करेंगे। उन्होंने बताया
कि बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पधारने वाले श्रद्धालुओं ने महाभारतकालीन पीपल के वृक्ष, श्याम बाबा के भव्य
दरबार, वीर हनुमान के मंदिर, अखंड जोत, शिव परिवार, धूणा, घोड़े के पांव के निशान वाली
शिला व मढ़ी के भी दर्शन किए।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर