शिक्षा विभाग ने अब तक लगाए 2 करोड़ 78 लाख से अधिक पौधे, 22 लाख से अधिक पौधों की हुई जीओ टैगिंग
शिक्षा विभाग ने अब तक लगाए 2 करोड़ 78 लाख से अधिक पौधे, 22 लाख से अधिक पौधों की हुई जीओ टैगिंग


जयपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर की प्रेरणा से शिक्षा विभाग राजस्थान लगातार वृक्षारोपण के अपने लक्ष्य को पूर्ण करने की और बढ़ रहा है। विभाग द्वारा प्रदेश में आज 22 जुलाई तक 2 करोड़ 78 लाख, 75 हजार, 154 पौधे लगाए जा चुके है। और 22 लाख,37 हजार,260 पौधों की जियो टैगिंग की जा चुकी है।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विभाग को बधाई देते हुए कहा कि जिस तेजी से विभाग पौधारोपण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए काम कर रहा है वो तारीफ के काबिल है। मंत्री ने कहा कि हमें मुख्यमंत्री जी द्वारा दिए गए लक्ष्य 10 करोड़ पौधे लगाने के साथ साथ देश में अधिकतम पौधारोपण का लक्ष्य भी हासिल करना है। क्योंकि राजस्थान को वृक्षारोपण की अत्यधिक आवश्यकता है।

विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अभी तक सर्वाधिक वृक्षारोपण जयपुर जिले में 24.35 लाख हुआ है।जबकि दूसरे स्थान पर भीलवाड़ा जिला है। जहां 13.60 लाख पौधे लगाए गए है। सबसे कम वृक्षारोपण जैसलमेर जिले में 1.78 लाख हुआ है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि वृक्षारोपण की गति को और बढ़ाए तथा लगाए गए सभी पौधों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करे ताकि सभी पौधे वृक्ष बन सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव