फरीदाबाद में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.2 थी तीव्रता
फरीदाबाद में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.2 थी तीव्रता


फरीदाबाद, 22 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा के फरीदाबाद में मंगलवार सुबह भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई। कई लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। सुबह करीब 6 बजे आए भूकंप के झटकाें की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मापी गई, जबकि इसका केंद्र फरीदाबाद रहा।

बीते 25 दिनों में हरियाणा में यह छठा भूकंप है, जो राज्य में बढ़ते भूकंपीय खतरे की ओर इशारा करता है। विशेषज्ञों के अनुसार, लगातार आ रही ये हलचलें बड़े भूकंप का संकेत भी हो सकती हैं। भूगर्भीय हलचल जमीन के पांच किलोमीटर अंदर दर्ज की गई। भूकंप के लिहाज से हरियाणा के 12 जिले संवेदनशील माने जाते हैं, जिनमें फरीदाबाद, पलवल के साथ-साथ रोहतक, पानीपत, करनाल, महेंद्रगढ़, पंचकूला, अंबाला, सोनीपत, गुरुग्राम, झज्जर और नूंह शामिल हैं। स्थानीय प्रशासन काे फिलहाल किसी नुकसान की सूचना नहीं मिली है, लेकिन एहतियातन राहत विभाग को अलर्ट पर रखा गया है। भूकंप के झटकों को लेकर भूकंप विज्ञान केंद्र की टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग